अमेरिकी महिला रिले टीम ने किया उलटफेर, पुरुष टीम दूसरे स्थान पर रही…

यूजीन, 24 जुलाई । अमेरिकी महिला टीम ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चार गुणा 100 मीटर रिले में जमैका की चुनौती समाप्त करके स्वर्ण पदक जीता लेकिन उसकी पुरुष टीम को बैटन में बदलाव में गड़बड़ी के कारण दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
पुरुष रिले में आंद्रे डेग्रासे ने मारविन ब्रेसी को .07 सेकंड से पीछे छोड़कर कनाडा को 37.48 सेकंड में जीत दिलाई। ब्रेसी को एलिजा हॉल से बैटन लेने में हुई गड़बड़ी का खामियाजा भुगतना पड़ा जिससे वह पिछड़ गये।
महिलाओं की रिले में जमैका को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। उसने फर्राटा दौड़ की व्यक्तिगत स्पर्धाओं में दांव पर लगे छह में से पांच पदक जीते थे।
अमेरिका को छुपा रुस्तम माना जा रहा था और आखिर में उसने उलटफेर करके जमैका की स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अमेरिका की तवा ट्वेनिशा टेरी ने 200 मीटर की स्वर्ण पदक विजेता शेरिका जैक्सन को .04 सेकेंड से पीछे छोड़ा।
अमेरिकी टीम में मेलिसा जेफरसन, एबी स्टेनर और जेना प्रंदिनी भी शामिल थी। उसने 41.14 सेकेंड में दौड़ पूरी करके सोने का तमगा हासिल किया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal