लिनेट ने प्राग ओपन के पहले दौर में मर्टेन्स को हराया..

प्राग, 26 जुलाई । बेल्जियम की तीसरी वरीयता प्राप्त एलिस मर्टेंस प्राग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में पोलैंड की गैरवरीय मैग्डा लिनेट से 3-6, 6-2, 2-6 से हारकर बाहर हो गईं।
लिनेट इससे पहले तीन अवसरों पर मर्टेंस से हार गयी थी। दूसरे दौर में उनका सामना डारिया स्निगुर या विक्टोरिया तोमोवा से होगा।
छठी वरीयता प्राप्त एलिसन वान युतवांक चोटिल होने के कारण पहले दौर के मैच से बाहर हो गयी। जब उन्होंने डालिला याकुपोविच के खिलाफ मैच से हटने का फैसला किया तब वह 5-2 से पीछे चल रही थी।
स्लोवानिया की याकुपोविच अगले दौर में चीन की कियांग वांग से भिड़ेंगी जिन्होंने स्वीडन की रेबेका पीटरसन को 1-6, 6-3, 7-6 (4) से हराया।
विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची चेक गणराज्य की आठवीं वरीयता प्राप्त मैरी बुज़कोवा ने ऑस्ट्रिया की सिंजा क्रॉस को 6-2, 7-6 (2) से पराजित किया।
लिन झू, नाओ हिबिनो और क्लो पेक्वेट भी आगे बढ़ने में सफल रहीं।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal