Thursday , January 29 2026

एनिमल से अनिल कपूर और रणबीर कपूर का लुक लीक..

एनिमल से अनिल कपूर और रणबीर कपूर का लुक लीक..

मुंबई, 26 जुलाई । बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अनिल कपूर का लुक उनकी आने वाली फिल्म एनिमल से लीक हो गया है।

रणबीर कपूर इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘एनिमल’ की शूटिंग कर रहे हैं। अभी फिल्म की शूटिंग गुड़गांव के पटौदी हाउस में चल रही है और यहां से अनिल कपूर और रणबीर कपूर का फिल्म में लुक लीक हो गया है।रणबीर कपूर हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ‘शमशेरा’ में लंबे बालों और दाढ़ी वाले लुक में नजर आए थे। ‘एनिमल’ में रणबीर अपने क्लीन शेव वाले लुक में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में रणबीर और अनिल कपूर दोनों ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। फिल्म के सेट से यह तस्वीर एक मेकअप आर्टिस्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

बताया जा रहा है कि ‘एनिमल’ में जहां अनिल कपूर, रणबीर के पिता की भूमिका में नजर आएंगे वहीं रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म एनिमल में बॉबी देओल भी प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आयेंगे।एनिमल का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज़, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है।यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

सियासी मीयर की रिपोर्ट