मैकिन्टोश ने राष्ट्रमंडल खेलों में 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले का स्वर्ण जीता..

बर्मिंघम, 30 जुलाई । पिछल महीने विश्व तैराकी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली कनाडा की किशोरी समर मैकिन्टोश ने राष्ट्रमंडल खेलों में भी अपना विजय अभियान जारी रखा। पंद्रह वर्षीय मैकिन्टोश बुडापेस्ट में एक ही चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली कनाडाई बनी थी। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं के 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले में अपनी प्रतिद्वंद्वियों को आसानी से पीछे छोड़ा। मैकिन्टोश ने पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा तथा चार मिनट 29.01 सेकंड के साथ जीत दर्ज की। यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। ऑस्ट्रेलिया की किया मालवर्टन उनसे से 7.77 सेकंड पीछे रही और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। मैकिन्टोश इस स्पर्धा में अब तक का तीसरा सबसे तेज समय निकाला। रिकॉर्ड हंगरी की कैंटिका होसजु के नाम पर है जो उन्होंने 2016 में रियो ओलंपिक में बनाया था।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal