अफगानिस्तान में इस साल भारी बारिश के 250 की मौत : संरा..

संयुक्त राष्ट्र, 31 अगस्त। अफगानिस्तान में इस साल भारी बारिश के कारण 250 लोगों की मौत हुयी है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रमुख प्रवक्ता स्टेफन दुजारिक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में मानवतावादी संगठन जरूरतों का आकलन करते हैं और प्रभावित 100,000 लोगों के लिए सहायता प्रदान करते हैं।
उन्होंने कहा, “आज तक, 85,000 लोगों को भोजन, तंबू, स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, पानी, स्वच्छता किट और जैसी अन्य महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रदान की गयी हैं।” उन्होंने बताया कि जून के अंत तक, लगभग 2.30 करोड़ लोगों को पूरे अफगानिस्तान में मानवीय सहायता प्रदान की गयी है।
मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संरा कार्यालय ने बताया कि कहा कि इस साल अफगानिस्तान में 250 लोग मारे गए हैं, जो पिछले साल 147 की तुलना 75 प्रतिशत अधिक हैं। इस साल अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से 30 बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जिनमें कुनार, खोस्त, लोगर और कंधार प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। संरा कार्यालय ने बताया कि अफगानिस्तान मानवीय प्रतिक्रिया योजना का लक्ष्य इस साल 2.21 करोड़ लोगों को जीवन रक्षक सहायता प्रदान करने का है। इसके लिए 4.44 अरब अमेरिकी डॉलर की योजना का 42 प्रतिशत वित्त पोषित है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal