हंसल मेहता की फिल्म ‘फराज’ का बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल 2022 में चयन…

मुंबई, 04 सितंबर। बॉलीवुड फिल्मकार हंसल मेहता की फिल्म ‘फराज’ का बीएफआई लंदन फ़िल्म फेस्टिवल 2022 में चयन किया गया है। हंसल मेहता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल 2022 में हमारे प्यार के श्रम हैश टैग फराज़ के चयन के लिए आभार। बहुत सारे जुनून, धैर्य और दृढ़ता ने हमें यहां तक पहुंचाया है। पूरी टीम को बहुत धन्यवाद, जिसने इसे संभव बनाया।” हंसल मेहता की फिल्म ‘फराज’ वर्ष 2016 में बांग्लादेश में हुए होली आर्टिसियन कैफे हमले पर आधारित है, जिसने बांग्लादेश को हिला कर रख दिया था। फिल्म की कहानी ढाका में हुई घटनाओं का वर्णन करती है, जहां पांच युवा आतंकवादियों ने एक रात, एक कैफे को तबाह करके लगभग 50 से अधिक लोगों को 12 घंटे तक बंधक बनाकर रखा था। फिल्म को रितेश शाह, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखा है। इस फिल्म में जहान कपूर और आदित्य रावल की मुख्य भूमिका है। फिल्म का निर्माण कार्य, निर्माता निर्देशक अनुभव सिन्हा और निर्माता भूषण कुमार ने महाना फ़िल्म्स के साहिल सहगल, साक्षी भट्ट और मज़ाहिर मंदसौरवाला ने मिलकर किया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal