Saturday , June 7 2025

एमबाप्पे के दो गोल की मदद से पीएसजी जीता..

एमबाप्पे के दो गोल की मदद से पीएसजी जीता..

पेरिस, 04 सितंबर । शानदार फॉर्म में चल रहे काइलियान एमबाप्पे के दो गोल की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन ने नांतेस को 3.0 से हराकर फ्रेंच फुटबॉल लीग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। पीएसजी को अगले सप्ताह चैम्पियंस लीग मैच में जुवेंटस से खेलना है। छह लीग मैचों में पांच जीत के साथ अपराजेय पीएसजी अब तक 24 गोल कर चुकी है। फ्रेंच चैम्पियन टीम को हालांकि करारा झटका लगा जब उसके पुर्तगाली मिडफील्डर विटिन्हा मैच के दौरान घायल हो गए। एक अन्य मैच में मार्शेले ने आक्सेरे को 2.0 से मात दी।

सियासी मियार की रिपोर्ट