सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सबा खान का गीत ‘दुगो मरद से प्यार कइले..‘

मुंबई, 05 सितंबर भोजपुरी फिल्मों की खूबसूरत अभिनेत्री सबा खान और सुप्रसिद्ध गायक राकेश तिवारी का नया गाना ‘दुगो मरद से प्यार कइले’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरे के ऑफिशियल युट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। रिलीज होते ही गीत को दर्शकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
गाने में सबा खान के एक्सप्रेशन से लेकर उनके डांस मूव्स सभी ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है। उस पर बैकग्राउंड डांसरों ने गीत में चार चांद लगा दिए हैं। गाने में सबा सबा के कोस्टार ने भी उनका साथ बखूबी निभाया है। गीत के जरिए जहां सबा दर्शकों पर अपनी अदाओं का जादू चलाने में कामयाब रही हैं, वहीं दूसरी ओर राकेश तिवारी की आवाज और त्रिभुवन यादव का संगीत दोनों ने ही सोने पर सुहागा का काम किया है। गीत को छोटे मद्धेशिया ने लिखा है, निर्माता रत्नाकर कुमार हैं, जबकि निर्देशन भोजपुरी ने किया है। गाने की कोरियोग्राफी की बात करें तो इसे गोल्डी-बॉबी और विशेष सहयोग अजय सिंह, अजय मिश्रा छोटू तथा सुमित ने अपना-अपना सहयोग दिया है।
सबा खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इस समय गोरखपुर में खेसारी लाल यादव स्टारर भोजपुरी फ़िल्म संघर्ष 2 की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में उनका रोल बहुत दमदार है। इसके अलावा सबा वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की फ़िल्म पंख में भी नजर आने वाली हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal