मेट्रो में तैनात सुरक्षाकर्मी की अपहरण के बाद गला रेतकर हत्या…

इटावा, 27 सितंबर। जसवंतनगर के नगला कुआ गांव में दिल्ली मेट्रो के सुरक्षा कर्मी की अपहरण के बाद धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर सुरक्षाकर्मी का शव बरामद कर लिया।
मंगलवार को भाई रिंकू ने बताया कि उनका 24 वर्षीय छोटा भाई यतेंद्र कुमार दिल्ली मेट्रो में सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात था। कुछ दिन पहले ही वह छुट्टी पर घर आया था। 25 सितम्बर को नगला कुआ गांव के कुछ दबंग लोग यतेंद्र को घर से अगवा करके ले गए थे। इस संबंध में पुलिस से शिकायत की गई थी।
पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए फौरन दोनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने यतेंद्र के शव को बरामद कर लिया। आरोपितों ने यतेंद्र की ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि थाना जसवंत नगर क्षेत्र के अंतर्गत नगला कुआ में 24 वर्षीय युवक यतेंद्र की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने युवक का शव बरामद कर लिया है। घटना में इस्तेमाल हुई बाइक बरामद कर आगे की विधिक कार्यवाही पुलिस कर रही है
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal