Sunday , September 22 2024

नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण…

नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण…

गाजियाबाद, 04 अक्टूबर। मंडल रेल उपभोक्ता परामर्श दात्री समिति के सदस्य और राज्यसभा सांसद के मीडिया सलाहकार ने मंगलवार को नया गाजियाबाद स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन मास्टर के अलावा मौजूद कई यात्रियों से यात्री सुविधाओं और समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली।

परामर्श दात्री समिति के सदस्य एवं राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल के मीडिया सलाहकार राहुल गोयल सुबह करीब 11 बजे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर सुरक्षा के लिए जीआरपी के जवानों के साथ सीसीटीवी कैमरों की जानकारी ली। इस दौरान यात्रियों ने उन्हें बताया कि स्टेशन पर आने के लिए राजनगर की ओर से कोई प्रवेश गेट नहीं बनाया गया है, जिससे रेल यात्रियों को लाइन के किनारे से प्लेटफार्म पर आना पड़ता है।

सदस्य राहुल गोयल ने यात्रियों को आश्वासन दिया कि वह जल्दी इस स्टेशन की सभी समस्याओं के बारे में रेलवे के उच्च अधिकारियों से मिलकर विचार विमर्श करेंगे तथा जल्द ही सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर मौजूद मूल-भूत सुविधाए जैसे पीने का पानी, शौचालय, यात्रियों के बैठने के लिए बेंच, वेटिंग रूम, खासकर महिलाओं के लिए शौचालय की अच्छी सुविधा आदि का मुयायना किया। निरीक्षण के समय स्टेशन मास्टर ज्ञानेंद्र कुमार, महिंदर सिंह के साथ राहुल गोयल के सहयोगियों में योगेश शर्मा बिट्टू, नितिन बंसल, देवी प्रसाद सिंह, नितिन शर्मा, जावेद, कुलदीप विकल, आसिफ भी मौजूद रहे।

सियासी मियार की रिपोर्ट