श्री राम जैसा दूसरा कोई नहीं..

गाजियाबाद, 04 अक्टूबर । केन्द्रीय आर्य युवक परिषद ने मंगलवार को युग पुरुष श्रीराम जी पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें वैदिक प्रवक्ता अतुल सहगल ने कहा कि उनके जैसा सर्व गुण संपन्न मानव पृथ्वी पर उनके बाद अभी तक उत्पन्न नहीं हुआ है। श्रीराम पूर्णतः सत्यनिष्ठ, धर्म के परम रक्षक और मर्यादा में बंधे पुरुष थे। श्रीराम को राष्ट्र पुरुष एवं युग पुरुष घोषित करने के बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमें भी उनकी तरह सत्य अथवा धर्म को सर्वोपरि रखना चाहिए। अनिल आर्य ने कहा कि आर्य समाज चित्र की नहीं चरित्र की पूजा करता है। हमें श्री राम के गुणों को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। मुख्य अतिथि प्रमोद चौधरी एवं अध्यक्ष जगवीर सिंह आर्य ने भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के गुणों की चर्चा की।
सियासी मियार की रिपोर्ट