बड़े मियां छोटे मियां में काम करेंगी जाह्नवी कपूर..

मुंबई, 05 अक्टूबर। बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में काम करती नजर आ सकती है। पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की मुख्य भूमिका है।फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। चर्चा है कि इस फिल्म में जाह्नवी कपूर की एंट्री हो गई है। कहा जा रहा है कि निर्माता फिल्म की कास्टिंग में किसी बड़े नाम को शामिल करना चाहते थे। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने जाह्नवी कपूर को फिल्म के लिए अप्रोच किया था। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जनवरी 2023 में शुरू होगी और इसी दौरान जाह्नवी भी अक्षय-टाइगर को ज्वाइन करेंगी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग भारत में नहीं बल्कि स्कॉटलैंड, यूके और सउदी में की जाएंगी। फिल्म को प्रोड्यूसर वासु भगनानी और जैकी भगनानी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal