गुजरात : सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, चार घायल..

वडोदरा, । गुजरात के वडोदरा शहर में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कंटेनर ट्रक ने एक तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हुए। तिपहिया वाहन में करीब 10 लोग सवार थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।
हरनी थाने के निरीक्षक एस.आर. वेकारिया ने कहा, ‘‘कंटेनर ट्रक एक कार से टकराने के बाद संतुलन खो बैठा और डिवाइडर तोड़कर सड़क के दूसरी तरफ चला गया और एक ‘चक्र’ (तिपहिया वाहन) से जा टकराया।’’
‘चक्र’ एक खुला तिपहिया वाहन है, जिसका उपयोग गुजरात के कुछ हिस्सों में माल की ढुलाई और परिवहन के लिए किया जाता है। इस वाहन में मोटरसाइकिल का अगला आधा भाग होता है, जिसके पीछे दो पहिया गाड़ी जुड़ी होती है।
वेकारिया ने कहा, ‘‘शहर के गोल्डन चौकी के पास हुए इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। ट्रक सूरत से आ रहा था।’’
उन्होंने कहा कि दुर्घटना में तिपहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि तिपहिया वाहन में करीब 10 लोग सवार थे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal