Sunday , September 22 2024

बड़े उलटफेर में नामीबिया ने श्रीलंका को मात दी….

बड़े उलटफेर में नामीबिया ने श्रीलंका को मात दी….

गीलोंग, 16 अक्टूबर । टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले में ही बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। नामीबिया की टीम ने एशिया कप की चैंपियन श्रीलंकाई टीम को 55 रन के बड़े अंतर से हराया है। पहल बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने श्रीलंका के सामने 164 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 19 ओवर में 108 रन पर सिमट गई और मैच 55 रन से गंवा दिया। अब सुपर 12 में जगह बनाने के लिए श्रीलंका को बाकी सभी मैचों में अच्छा खेल दिखाना होगा। श्रीलंका की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रही। सबसे ज्यादा 29 रन कप्तान शनाका ने बनाए। वहीं, नामीबिया के लिए डेविड वीसा, बर्नार्ड, शिकोंगो और फ्रीलिंक ने दो-दो विकेट लिए। श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने श्रीलंका के सामने 164 रन का लक्ष्य रखा। खराब शुरुआत से उबरते हुए नामीबिया ने आखिरी पांच ओवरों में 68 रन बनाए। जेजे स्मिट और जैन फ्रीलिंक ने शानदार बल्लेबाजी की। इस मैच में नामीबिया ने तीन विकेट 35 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। फ्रीलिंक ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए और 31 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए प्रमोद मदुशन ने दो विकेट लिए। बाकी सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।

सियासी मीयार की रिपोर्ट