बैंक ऑफ बड़ौदा ने एफसीएनआर (बी) पर ब्याज दर बढ़ायी..

नई दिल्ली,। बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने विदेशी मुद्रा अनिवासी जमा (एफसीएनआर बी) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में 1.35 प्रतिशत तक का इजाफा कर दिया है। बैंक ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि नई दरें 16 अक्टूबर से प्रभावी होंगी और ये 15 नवंबर तक लागू रहेंगी।
एफसीएनआर (बी) में एक से दो साल के लिए दो लाख डॉलर तक की जमा पर 3.65 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा जो पूर्व में 3.25 प्रतिशत था। इस अवधि में 10 लाख डॉलर से ऊपर की जमा पर चार प्रतिशत ब्याज प्रदान किया जाएगा। बैंक ने दो वर्ष से तीन वर्ष की अवधि के लिए सभी राशि वाली जमा पर ब्याज दर को बढ़ाकर तीन प्रतिशत कर दिया। पांच वर्ष से ऊपर की जमा पर मिलने वाले ब्याज में कोई बदलाव नहीं किया है।
बीओबी ने पाउंड में जमा राशि के लिए एक से तीन वर्ष के लिए ब्याज दर को 2.10 प्रतिशत से बढ़ाकर 2.65 प्रतिशत कर दिया जबकि यूरो के लिए इस अवधि में 0.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal