Sunday , September 22 2024

एपीटीईएल चेयरमैन की नियुक्ति के लिए न्यायाधीश चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में समिति का गठन..

एपीटीईएल चेयरमैन की नियुक्ति के लिए न्यायाधीश चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में समिति का गठन..

नई दिल्ली, । बिजली मंत्रालय ने विद्युत अपीलीय न्यायाधिकरण (एपीटीईएल) के चेयरमैन की नियुक्ति के लिए उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में एक ‘खोज सह चयन’ समिति का गठन किया है।

इस महीने की शुरुआत में जारी एक कार्यालय आदेश के अनुसार, एपीटीईएल के चेयरमैन के पद पर नियुक्ति को लेकर केंद्र सरकार को सिफारिशें देने के लिए समिति का गठन किया गया है। चयन समिति की सोमवार को पहली बार बैठक हुई।

आदेश के अनुसार, न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ इस समिति के अध्यक्ष होंगे जबकि पेट्रोलियम और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालयों के सचिव इसके सदस्य होंगे।

राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एस एस शिंदे भी इस समिति में बतौर सदस्य होंगे जबकि केंद्रीय ऊर्जा सचिव सदस्य सचिव होंगे।

खोज सह चयन समिति एपीटीईएल चेयरमैन पद के लिए दो नामों की सिफारिश करेगी। समिति सिफारिश करने के लिए अपनी प्रक्रिया निर्धारित करेगी।

न्यायमूर्ति मंजुला चेल्लूर के 12 अगस्त, 2021 को सेवानिवृत्त होने के कारण एपीटीईएल को नियमित चेयरमैन के बिना काम करते हुए 14 महीने हो गए हैं। वर्तमान में न्यायमूर्ति आर के गौबा एपीटीईएल के एक कार्यवाहक चेयरमैन हैं और वह तीन दिसंबर, 2022 को सेवानिवृत्त होंगे।

सियासी मीयार की रिपोर्ट