केरल के छात्रों की डिजाइन की हुई इलेक्ट्रिक कार को वैश्विक स्पर्धा में सम्मान मिला..

तिरुवनंतपुरम, । सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज बार्टन हिल के छात्रों द्वारा डिजाइन की गई एक विद्युत चालित कार को हाल में इंडोनेशिया में पेर्टामिना मंडालिका सर्किट में आयोजित ‘शैल इको-मैराथन’ (एसईएम) 2022 में अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा दक्षता प्रतिस्पर्धा में पुरस्कृत किया गया।
कॉलेज में मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 19 छात्रों के दल ‘प्रावेगा’ द्वारा डिजाइन इलेक्ट्रिक कार ‘वैंडी’ दुनियाभर की अनेक प्रविष्टियों में सर्वश्रेष्ठ रही। कार बनाने में आक्सिया टेक्नोलॉजीस का सहयोग रहा।
राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंद ने टीम को अनुदान और अन्य सरकारी सहायता दिलाने में मदद की तथा छात्रों को इस स्पर्धा के तहत साक्षात्कार और परीक्षा के विभिन्न स्तरों से गुजरना पड़ा।
प्रावेगा की टीम लीडर कल्याणी एस कुमार ने कहा, ‘‘यह वास्तव में हमारे लिए सम्मान की बात है। इस परियोजना ने हमें हमारे इंजीनियरिंग कौशल का उपयोग कर ऐसा कुछ बनाने का अवसर दिया जो टिकाऊ और पर्यावरण हितैषी हो।’’
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal