पत्नी-दो बच्चों समेत सास-ससुर को जिंदा जलाया..

चंडीगढ़, । पंजाब के जालंधर जिले में पत्नी के मायके से वापस लौटने से इनकार करने से नाराज 30 वर्ष के एक व्यक्ति ने महिला और उसके परिवार के चार सदस्यों को तब कथित तौर पर जिंदा जला दिया, जब वे सो रहे थे। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।
पुलिस ने कहा कि परमजीत कौर पिछले विवाह से अपने दो बच्चों के साथ पांच-छह महीने से पंजाब के जालंधर जिले में स्थित अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। पुलिस ने कहा कि कुलदीप सिंह चाहता था कि परमजीत लुधियाना के खुर्शेदपुर गांव स्थित उसके घर लौट आए, लेकिन उसने वापस जाने से इनकार कर दिया, क्योंकि कुलदीप उसे और बच्चों को कथित तौर पर पीटता था।
जालंधर (देहात) पुलिस अधीक्षक सतबजीत सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात, कुलदीप और उसके दो साथियों ने सभी पांच व्यक्तियों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। मृतकों की पहचान परमजीत कौर, उसके पिता सुरजन सिंह, मां जोगिंद्रो और उसके दो बच्चों अर्शदीप (8) और अनमोल (5) के रूप में हुई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal