Sunday , September 22 2024

शीला ने किया था आवास योजना का शिलान्यास, मोदी सरकार में छह साल विलंब हुआ : कांग्रेस..

शीला ने किया था आवास योजना का शिलान्यास, मोदी सरकार में छह साल विलंब हुआ : कांग्रेस..

नई दिल्ली, । कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिल्ली के कालकाजी इलाके में आवासों का उद्घाटन किए जाने की पृष्ठभूमि में बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए शीला दीक्षित ने 2013 में इस आवासीय योजना का शिलान्यास किया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकर ने इसमें छह साल का विलंब कर दिया और आवंटित बजट में 68 प्रतिशत की वृद्धि भी कर दी।

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके किसी विधायक ने योजना के विलंब को लेकर एक बार भी सवाल नहीं किया। प्रधानमंत्री मोदी ने राजधानी दिल्ली के कालकाजी इलाके में झुग्गी-झोपड़ीवासियों के पुनर्वास के लिए नवनिर्मित 3,024 ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) आवासों का उद्घाटन किया और लाभार्थियों को घर की चाबी सौपीं।

सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ये 3024 वो फ्लैट हैं जो ‘इन सिटू स्कीम’ (झुग्गी के स्थान पर ही आवास) योजना के तहत बनाए गए हैं, जिनका शिलान्यास 18 सितंबर 2013 को पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी ने किया था।’’ उनके अनुसार, इस योजना के तहत कुल 8064 घर बनने थे। इसके पहले चरण में 3024 घर बनने थे जो 2013 में शुरू होता और 2016 में ख़त्म हो जाता। लेकिन पहला चरण 2022 के आखिर में पूरा हुआ है। इसमें छह साल का विलंब हुआ।’’

सुप्रिया ने दावा किया, ‘‘इसकी कुल लागत 206 करोड़ थी जो अब 345 करोड़ में बना है।’’ कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘डीडीए में आम आदमी पार्टी के विधायक भी शामिल थे। लेकिन क्या आपने एक बार भी इस देरी के लिए उनके मुंह से कोई शब्द सुना है? केजरीवाल और उनके विधायक ने कुछ नहीं कहा।’’

सियासी मीयार की रिपोर्ट