अनन्या पांडे ने कभी खुशी कभी गम के सीन को रीक्रियेट किया..

मुंबई, 03 नवंबर। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने सुपरहिट फिल्म कभी खुशी कभी गम के एक सीन को रीक्रियेट किया है। अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अनन्या ‘कभी खुशी कभी गम’ में करीना कपूर पर फिल्माये एक सीन को रीक्रिएट कर रही हैं। अनन्या ने गुलाबी रंग का क्रॉप टॉप, मिनी स्कर्ट और पिंक जैकेट के साथ एक फर वाला स्कार्फ कैरी किया हुआ हैं। अनन्या कहती हैं ‘तुम्हारा कोई हक नहीं बनता की तुम इतनी सुंदर लगो, नॉट फेयर’। करीना कपूर खान ने अनन्या की तारीफ की और इस वीडियो को करीना ने इंस्टाग्राम पर रिपोस्ट करते हुए लिखा, ‘तुम प्रिटी हॉट एंड टेम्टटिंग लग रही हो। हैप्पी बर्थडे स्टार। तुमको खूब सारा प्यार’।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal