मेटा प्लेटफॉर्म इंक में आज से शुरू होगी छंटनी, जुकरबर्ग ने लगाई मुहर..
-फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप में छंटनी पर मिलेगा 4 महीने का वेतन

नई दिल्ली, 09 नवंबर ट्विटर के बाद दिग्गज सोशल मीडिया साइट फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप में भी बुधवार से बड़े पैमाने पर छंटनी होने जा रही है। मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने भी इस पर मुहर लगा दी है।
जुकरबर्ग ने एक डाउनकास्ट मीटिंग के दौरान कहा कि कुछ गलत फैसलों के कारण कंपनी की ये हालत हुई है, जिसके लिए वे खुद जिम्मेदार हैं। उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों से बातचीत में मेटा में होने जा रही छंटनी को कन्फर्म कर दिया है। मेटा में अभी करीब 87,000 कर्मचारी काम करते हैं, जिनमें से करीब दस फीसदी कर्मचारियों को बाहर किया जा सकता है। कंपनी जिन कर्मचारियों की छंटनी करेगी, उन्हें कम से कम चार महीने का वेतन मिलेगा।
फेसबुक की स्थापना 2004 में हुई थी। फेसबुक के मार्केट कैट में इस साल 500 अरब डॉलर तक की गिरावट आ चुकी है। जुकरबर्ग के पास मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक के करीब 16.8 फीसदी शेयर हैं। कंपनी के शेयरों में गिरावट आने से जुकरबर्ग की नेटवर्थ इस साल 88.2 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 37.2 अरब डॉलर रह गई है। जुकरबर्ग कभी दुनिया के अमीरों की सूची में तीसरे नंबर पर थे, लेकिन अब 28वें नंबर पर खिसक गए हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal