इमरान खान ने एफआईआर को बताया हास्यास्पद..

लाहौर, 09 नवंबर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनपर गोलियां चलने के मामले में एफआईआर होने को हास्यास्पद बताया है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा कि इस हास्यास्पद एफआईआर पर उनके वकील उनका पक्ष रखेंगे।
पाकिस्तान के पंजाब पुलिस ने मंगलवार को एफआइआर दर्ज की थी, जिसमें नवीद मोहम्मद बशीर को मामले का मुख्य आरोपित बनाया गया है। पुलिस ने कहा कि बशीर द्वारा अपराध कबूल करने के बाद उसे घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया है। इमरान खान ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मेजर जनरल फैजल नसीर पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। लेकिन एफआईआर में तीनों का नाम नहीं है। इसी वजह के कारण इमरान खान ने इसे हास्यास्पद बताया है। वीडियो जारी करते हुए, आरोपित बशीर ने कहा था कि उसने इमरान खान पर इसलिए गोली चलाई क्योंकि इमरान जनता में भ्रम फैलाने का काम कर रहे थे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal