मेरठ में बिजली का निर्माणाधीन टावर गिरने से दो श्रमिकों की मौत, छह घायल..

मेरठ, । उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के थाना मुंडाली क्षेत्र के गांव अजराड़ा में बुधवार को बिजली के हाईटेंशन लाइन का निर्माणाधीन टावर गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य श्रमिक घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि थाना मुंडाली क्षेत्र के अजराड़ा गांव में बिजली के निर्माणाधीन टावर पर मजदूर चढ़कर काम कर रहे थे और लाइन खींचते समय टावर अचानक गिर गया। उन्होंने इस घटना में टावर पर काम कर रहे कर्मचारी उसके नीचे दब गए।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर दो श्रमिकों की उपचार के दौरान मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना में घायल अन्य छह श्रमिकों का उपचार चल रहा है।
थाना मुंडाली पुलिस के अनुसार मृतकों के नाम हजरत अली (25 ) और अजमल हक (24) निवासी गौरीपुर थाना रातुआ, जिला मालदा पश्चिम बंगाल है। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal