Sunday , November 23 2025

जोकोविच फाइनल में भिड़ेंगे रूड से.

जोकोविच फाइनल में भिड़ेंगे रूड से.

तूरिन, 20 नवंबर। सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच सत्र के अंतिम प्रतिष्ठित एटीपी फाइनल्स में खिताब के लिये तीसरे वरीय कैस्पर रूड के सामने होंगे। जोकोविच की निगाहें अपना छठा एटीपी फाइनल्स खिताब जीतकर रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर लगी हैं। उन्होंने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को 7-6 (5), 7-6 (6) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं रूड ने आंद्रे रूबलेव को 6-2, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनायी।

सियासी मियार की रिपोर्ट