सी4डी पार्टनर्स को भारतीय स्टार्टअप में निवेश के लिए सेबी की मंजूरी मिली…

नई दिल्ली, 28 नवंबर। नीदरलैंड स्थित सी4डी पार्टनर्स ने सोमवार को कहा कि उसे बाजार नियामक सेबी से भारतीय स्टार्टअप में निवेश के लिए पांच करोड़ डॉलर (करीब 408 करोड़ रुपये) का कोष शुरू करने की मंजूरी मिल गई है।
सी4डी पार्टनर्स ने इससे पहले 2018 में 3.03 करोड़ डॉलर का अपना एशिया फंड पूरा किया था।
सी4डी पार्टनर्स ने एक बयान में कहा, ”कंपनी को हाल ही में भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) से पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर के अपने पहले भारत फंड की मंजूरी मिली है।”
कंपनी ने कहा कि फंड के अगले साल के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है।
सियासी मियार की रिपोर्ट…
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal