ईस्ट बंगाल ने जमशेदपुर एफसी को 3-1 से हराया.

जमशेदपुर, 28 नवंबर । कप्तान क्लिटन सिल्वा के दो गोल के बूते ईस्ट बंगाल ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में रविवार को यहां जमशेदपुर एफसी को 3-1 से शिकस्त दी।
सुहैर वडक्केपेडिका (दूसरा मिनट) ने मैच की शुरुआत में ही ईस्ट बंगाल को बढ़त दिला दी थी। इसके बाद सिल्वा (26वें और 58वें मिनट में) मैच के दोनों हाफ में एक-एक गोल कर टीम की जीत पर मुहर लगा दी।
इन तीनों गोल में टीम के विंगर महेश नौरेम सिंह ने सहायक की भूमिका निभाई जिससे उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
जमशेदपुर के लिए इकलौता गोल जे इमैनुएल-थॉमस ने मैच के 40वें मिनट में किया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal