क्रैमारिच के दो गोल, क्रोएशिया ने कनाडा को 4-1 से हराया..

अल रेयान (कतर), 28 नवंबर । आंद्रेज क्रैमारिच के दो गोल से क्रोएशिया ने रविवार को यहां फीफा विश्व कप मैच में कनाडा को 4-1 से हराया।
अलफोंसो डेविस ने कनाडा के लिये विश्व कप का पहला गोल दागा। उनके दूसरे मिनट में किये गये गोल से टीम ने बढ़त बना ली थी। पर टीम का फुटबॉल के इस महासमर में अभियान गुरूवार को मोरक्को के खिलाफ मुकाबले से खत्म होगा। मोरक्को ग्रुप एफ में शीर्ष पर है जिसने बेल्जियम को 2-0 से हराकर उलटफेर किया।
रूस में 2018 विश्व कप की उप विजेता रही क्रोएशिया के लिये खलीफा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मार्को लिवाजा और लोवरो माएर ने भी गोल किये। कप्तान लुका मौद्रिच (37 वर्ष) टूर्नामेंट में अपने पहले गोल की तलाश में थे लेकिन सफल नहीं हुए। यह संभवत: उनका अंतिम विश्व कप है।
कनाडा की टीम 36 साल में पहली बार विश्व कप के नॉकआउट चरण में पहुंचने की उम्मीद लगाये थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal