Sunday , September 22 2024

भारत-नेपाल मैत्री बस से 13 लाख 71 हजार की बौद्ध वस्तुएं बरामद..

भारत-नेपाल मैत्री बस से 13 लाख 71 हजार की बौद्ध वस्तुएं बरामद..

मोतिहारी। नेपाल की राजधानी काठमांडू से बिहार के बोधगया जा रही भारत-नेपाल मैत्री बस से नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने तस्करी कर ले जाई जा रही मूर्ति, तांबे का जल पात्र, रुद्राक्ष समेत विभिन्न प्रकार की माला एवं अन्य बौद्ध सामग्री की खेप बरामद की है। बरामद वस्तुएं वीरगंज कस्टम को सौंप दी गई हैं।

एसपी तेज प्रसाद पोखरेल ने बताया कि उक्त बरामदगी नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के वीरगंज इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार भट्ट के कमांड वाली टीम ने बॉर्डर आउट पोस्ट चेकिंग पॉइंट के समीप की है। बरामद वस्तुओं की अनुमानित कीमत 13 लाख 71 हजार रुपये है। बस से बरामद की गई 2 मूर्तियां प्रपत्र जांच के बाद दावेदार को वापस कर दी गईं, क्योंकि इन्हें नेपाल इमिग्रेशन ने फ्लाइट से भारत ले जाने की अनुमति दी थी, इसलिए खर्च बचाने के लिये बस से ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन बरामद वस्तुएं वीरगंज कस्टम को सौंप दी गई हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट