Sunday , September 22 2024

लगातार छठे दिन हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 177 अंक उछला…

लगातार छठे दिन हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 177 अंक उछला…

-एफएमसीजी समूह ने बरकरार रखी शेयर बाजार की तेजी

मुंबई,। चीन में विरोध प्रदर्शन के बाद कोविड प्रतिबंधों में ढील दिये जाने की उम्मीद से एशियाई बाजारों में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर एफएमसीजी सहित ग्यारह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन तेजी बरकरार रही।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 177.04 अंक अर्थात 0.28 प्रतिशत की तेजी लेकर 62681.84 अंक के सार्वकालिक नये स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 55.30 अंक यानी 0.30 प्रतिशत चढ़कर 18618.05 अंक पर पहुंच गया। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में बिकवाली होने से बीएसई का मिडकैप 0.39 प्रतिशत की गिरावट लेकर 25,679.73 अंक और स्मॉलकैप 0.29 प्रतिशत गिरकर 29,341.21 अंक पर आ गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3627 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1715 में तेजी जबकि 1764 में गिरावट रही वहीं 148 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 22 कंपनियों में लिवाली जबकि शेष 28 में बिकवाली हुई।
बीएसई में एफएमसीजी के सर्वाधिक 1.73 प्रतिशत की तेजी सहित कुल ग्यारह समूहों में बढ़त रही। इस दौरान कमोडिटीज 0.19, वित्तीय सेवाएं 0.08, हेल्थकेयर 0.54, आईटी 0.13, यूटिलिटीज 0.22, बैंकिंग 0.12, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.58, धातु 0.57, पावर 0.15 और टेक समूह के शेयर 0.06 प्रतिशत मजबूत रहे।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.55, हांगकांग का हैंगसेंग 5.24 और चीन के शंघाई कंपोजिट ने 2.31 प्रतिशत की छलांग लगाई। वहीं, जर्मनी का डैक्स 0.27 और जापान का निक्केई 0.48 प्रतिशत गिर गया।
कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 143 अंक की गिरावट लेकर 62,362.08 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का निचला स्तर भी रहा। इसके बाद हुई लिवाली की बदौलत दोपहर बाद यह 62,887.40 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 62,504.80 अंक के मुकाबले 0.28 प्रतिशत चढ़कर 62,681.84 अंक पर पहुंच गया।
निफ्टी भी 10 अंक फिसलकर 18,552.45 अंक पर सपाट खुला। सत्र के दौरान यह 18,552.15 अंक के निचले जबकि 18,678.10 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 18,562.75 अंक की तुलना में 0.30 प्रतिशत की तेजी लेकर 18,618.05 अंक पर रहा।
सेंसेक्स की 15 कंपनियों के शेयरों में लिवाली जबकि शेष में बिकवाली हुई। इस दौरान एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर में सबसे अधिक 4.27 प्रतिशत की तेजी रही। इसके साथ ही सन फार्मा 1.46, नेस्ले इंडिया 1.32, डॉ. रेड्डी 1.16, टाटा स्टील 1.14, आईसीआईसीआई बैंक 1.12, टाइटन 0.81, एचसीएल टेक 0.81, आईटीसी 0.68, अल्ट्रासिमको 0.57, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.50, एचडीएफसी 0.34, इंफोसिस 0.31, रिलायंस 0.11 और एक्सिस बैंक ने 0.05 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।
वहीं इंडसइंड बैंक 1.50, बजाज फिनसर्व 1.27, मारुति 0.98, पावरग्रिड 0.97, एलटी 0.70, बजाज फाइनेंस 0.66, एशियन पेंट 0.57, कोटक बैंक 0.24, भारती एयरटेल 0.21, टेक महिंद्रा 0.19, एचडीएफसी बैंक 0.13, विप्रो 0.12, एसबीआई 0.05, एनटीपीसी 0.03 और टीसीएस 0.01 प्रतिशत के नुकसान में रही।

सियासी मियार की रिपोर्ट…