आईपीएल 2023 प्लेयर ऑक्शन के लिए 991 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी..

नई दिल्ली, 02 दिसंबर । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के प्लेयर नीलामी लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। जिनमें 714 भारतीय और 277 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। टाटा आईपीएल 2023 प्लेयर नीलामी कोच्चि में 23 दिसंबर 2022 को होनी है। 991 खिलाड़ियों में 185 कैप्ड (जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच खेला हो), 786 अनकैप्ड और 20 खिलाड़ी सहयोगी देशों के हैं।
विस्तृत सूची इस प्रकार है:
• कैप्ड इंडियन (19 खिलाड़ी)
• कैप्ड इंटरनेशनल (166 खिलाड़ी)
• सहयोगी (20 खिलाड़ी)
अनकैप्ड भारतीय जो पिछले आईपीएल सीज़न का हिस्सा थे (91 खिलाड़ी)
अनकैप्ड इंटरनेशनल जो पिछले आईपीएल सीज़न का हिस्सा थे (3 खिलाड़ी)
अनकैप्ड भारतीय (604 खिलाड़ी)
अनकैप्ड इंटरनेशनल (88 खिलाड़ी)।
इनके अलावा 277 विदेशी खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के 57 खिलाड़ी हैं। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के 52 खिलाड़ी है।
वहीं, अफगानिस्तान के 14, बांग्लादेश के 6, इंग्लैंड के 31, आयरलैंड के 8, नामीबिया के 5, नीदरलैंड्स के 7, न्यूजीलैंड के 27 स्कॉटलैंड के 2, श्रीलंका के 23, यूएई के 6, वेस्टइंडीज के 33 और जिम्बाब्वे के 6 खिलाड़ी शामिल हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal