Sunday , September 22 2024

अफगानिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री गुलबुद्दीन हिकमतयार हमले में बाल-बाल बचे.

अफगानिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री गुलबुद्दीन हिकमतयार हमले में बाल-बाल बचे.

काबुल, 03 दिसंबर । अफगानिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और हिज्ब-ए-इस्लामी पार्टी के नेता गुलबुद्दीन हिकमतयार शुक्रवार को नमाज के समय हुए आत्मघाती हमले में बाल-बाल बच गए। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह हमला काबुल के दारुलामन इलाके में मस्जिद के पास एक इमारत में हुआ। मस्जिद परिसर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्डों ने दो हमलावरों को मार गिराया है। इस मस्जिद में हिकमतयार अपने समर्थकों के साथ नमाज के लिए इकट्ठा हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि हमलावर बुर्का पहने हुए थे। वह अपने लक्ष्य में कामयाब नहीं हो सके। फिलहाल इस हमले की किसी ने अभी तक जिम्मेदारी नहीं ली है।

सियासी मियार की रिपोर्ट