वृद्धाश्रम में वृद्ध की मौत, पोस्टमार्टम को भेजा शव..

नोएडा, । सेक्टर-145 नलगढा में ए टू जेड फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे वृद्ध आश्रम में एक वृद्ध की मौत हो गई। मौत के कारणों का पता जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
थाना-142 प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि वृद्ध आश्रम में रहने वाले (68 वर्षीय) सुभाष चंद्र बोस की मौत की सूचना मिलने पर उनके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुभाष चंद पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे।
इस संबंध में फाउंडेशन की संचालिका दीक्षा ने बताया कि दिल्ली के ब्रह्मपुरी स्थित रेन बसेरा संचालकों ने सुभाष चंद्र बोस को गत मार्च माह में उनके वृद्धाश्रम भेजा था। इसके बाद से वह लगातार यहां रह रहे थे। उनके परिजन उन्हें अपने साथ नहीं रखते थे जिस कारण वह सड़कों व रैन बसेरों में अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे। सुभाष चंद्र बोस के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal