खेत में पानी लगाने को लेकर मारपीट, अधिवक्ता सहित दो लोग घायल.

नोएडा, । जेवर थाना रबूपुरा क्षेत्र के मुरादगढ़ी गांव में खेत में पानी लगाने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में एडवोकेट सहित दो लोग घायल हो गए। थाना प्रभारी विवेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुरादगढ़ी गांव निवासी एडवोकेट राहुल अपने खेत में पानी लगा रहे थे। इस दौरान उन्होंने पड़ोसी हरिशचंद के खेत से पाइप निकाल रखा था। पाइप कई जगह से फटा हुआ था जिस कारण हरिश्चंद्र के खेत में पानी भर रहा था। हरिश्चंद्र ने जब उनसे अपने खेत से पाइप हटाने को कहा तो दोनों के बीच वाद विवाद हो गया। वाद विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में राहुल व हरिश्चंद्र के पुत्र के चोटें आई हैं। इस संबंध में राहुल ने मुकदमा दर्ज कराया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal