उत्तर प्रदेश : कुएं में गिरने से दो सगी बहनों की डूब कर मौत..

अमेठी (उत्तर प्रदेश), 07 दिसंबर । अमेठी जिले के मोहनगंज क्षेत्र के फूला गांव में दो सगी बहनों की कुएं में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बुधवार को बताया कि शिव कुमारी (24) और चंद्रकांति (18) की मंगलवार देर रात फूला गांव से करीब 300 मीटर दूर एक कुएं में डूबने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शिव कुमारी का अपने भाई मंछाराम की गुमशुदगी को लेकर अपने पिता शिव दर्शन मौर्या से झगड़ा हो गया था। शिव दर्शन इससे नाराज होकर घर से कहीं चला गया था। इससे क्षुब्ध शिवकुमारी भी घर से निकल गई और गांव से 300 मीटर दूर एक कुएं में संदिग्ध हालात में गिर गई। उसे बचाने की कोशिश में उसकी छोटी बहन चंद्रकांति भी कुएं में कूद गई पानी ज्यादा होने के कारण दोनों की डूबकर मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal