Sunday , November 23 2025

ख्वाजा के अर्धशतक से आस्ट्रेलिया के एक विकेट पर 89 रन..

ख्वाजा के अर्धशतक से आस्ट्रेलिया के एक विकेट पर 89 रन..

एडीलेड, 08 दिसंबर । उस्मान ख्वाजा के 19वें टेस्ट अर्धशतक की मदद से आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन डिनर तक एक विकेट पर 89 रन बना लिये।

ख्वाजा ने डेविड वॉर्नर (21) के साथ पहले विकेट के लिये 34 रन की साझेदारी की। इसके बाद मार्नस लाबुशेन (12 नाबाद) के साथ 55 रन की अटूट साझेदारी की। इससे पहले आस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

आस्ट्रेलिया ने पर्थ में पहला टेस्ट 164 रन से जीता था। दूसरा टेस्ट दिन रात का टेस्ट है। आस्ट्रेलिया ने चोटिल कप्तान पैट कमिंस की जगह स्कॉट बोलैंड को और जोश हेजलवुड की जगह माइकल नेसेर को मौका दिया है।वहीं कैरेबियाई टीम में मारकिनो मिंडल को पदार्पण का मौका दिया गया है। तेज गेंदबाज जेडेन सील्स और हरफनमौला काइल मायर्स चोटिल है। केमार रोच को टीम में जगह मिली है।

सियासी मियार की रिपोर्ट