योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश उपचुनाव में विजयी रहे प्रत्याशियों को बधाई दी..

लखनऊ, 08 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश उपचुनाव में जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई दी है।
योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को एक ट्वीट में कहा,”उत्तर प्रदेश में मैनपुरी, रामपुर एवं खतौली उपचुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई। भारतीय जनता पार्टी ने रामपुर की सीट पर पहली बार विजय प्राप्त की है, इसके लिए श्री आकाश सक्सेना समेत रामपुर के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई एवं जनता-जनार्दन के प्रति आभार।”
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव, रामपुर सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के आकाश सक्सेना और खतौली विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकदल के मदन भैया ने जीत हासिल की है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal