Sunday , September 22 2024

ट्रांसवुमन शिक्षिका को उसकी पहचान के कारण स्कूल ने निकाला, एनसीडब्ल्यू ने लिया संज्ञान…

ट्रांसवुमन शिक्षिका को उसकी पहचान के कारण स्कूल ने निकाला, एनसीडब्ल्यू ने लिया संज्ञान…

नई दिल्ली, । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक निजी स्कूल ने शिक्षक को ट्रांस महिला होने के कारण कथित तौर पर इस्तीफा देने के लिए कहा गया। गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले का संज्ञान लिया है। अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर स्कूल पर लगाए गए आरोपों की स्वतंत्र जांच करने की मांग की है। महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोप अगर सिद्ध होते हैं, तो स्कूल अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

आयोग ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में इस मामले में की गई कार्रवाई से आयोग को 7 दिनों के भीतर अवगत कराने को कहा है। इस संबंध में पत्र की प्रति जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी को भी भेजी गई है। आयोग के अनुसार ट्रांसजेंडर व्यक्तियों (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019 को ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के खिलाफ भेदभाव को समाप्त करने और उन्हें जीवन के सभी क्षेत्रों में समान अवसर प्रदान करने के लिए अधिनियमित किया गया है। ऐसे में कोई भी संस्था किसी ट्रांसजेंडर को इस आधार पर काम से उन्हें नहीं हटा सकती।

सियासी मियार की रिपोर्ट