रेलवे ने 614 इलेक्ट्रिक इंजनों का उत्पादन करके पिछले वर्ष की तुलना में 25.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की..

नई दिल्ली,। भारतीय रेलवे ने इस साल 614 इलेक्ट्रिक इंजनों का उत्पादन करके पिछले वर्ष की तुलना में लोकोमोटिव उत्पादन में 25.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
रेल मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि भारतीय रेलवे उत्पादन इकाइयां यानी चित्तरंजन में चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (सीएलडब्ल्यू), वाराणसी में बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (बीएलडब्ल्यू), पटियाला में पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स (पीएलडब्ल्यू) 2022-23 में रिकॉर्ड उत्पादन हासिल करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही हैं।
मंत्रालय के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 में 30 नवंबर तक 614 इलेक्ट्रिक इंजनों के उत्पादन के साथ, भारतीय रेलवे ने इसी अवधि के लिए पिछले वर्ष की तुलना में 25.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। पिछले साल इसी अवधि में 490 इलेक्ट्रिक इंजन बनाए गए थे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal