वाईएसआर कांग्रेस का ट्विटर हैंडल हैक…

अमरावती, 10 दिसंबर । वाईएसआर कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक ट्विटर हैंडल शनिवार को हैक कर लिया गया।
हैकरों ने पार्टी के ट्विटर हैंडल पर ‘बोरेड एप यॉट क्लब’ (बीएवाईसी) की तस्वीरें पोस्ट कीं, जो क्रिप्टोकरेंसी बाजार में व्यापार के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ‘नॉन फंजिबल टोकन’ (एनएफटी) हैं।
वेबसाइट के हैक होने की पुष्टि करते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्य डिजिटल निदेशक देवेंद्र रेड्डी गुररामपति ने कहा कि वे ट्विटर अधिकारियों के साथ इस मुद्दे को हल कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने ट्विटर को शिकायत की है और वे इस पर काम कर रहे हैं। इसके जल्द ही हल होने की उम्मीद है।’’
इससे पहले, एक अक्टूबर को तेलुगु देशम पार्टी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट भी हैक हो गया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal