सेना के हस्तक्षेप से चिंगम को जम्मू कश्मीर में एक आदर्श गांव बनने में मदद मिली..

जम्मू, । जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुदूरवर्ती चिंगम गांव सेना द्वारा गोद लिए जाने के बाद एक आदर्श गांव में तब्दील हो गया है। इस कदम का उद्देश्य स्थानीय लोगों की कठिनाइयों को दूर करना और कट्टरपंथ का मुकाबला करने में मदद करना है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि किश्तवाड़ शहर से 50 किलोमीटर दूर स्थित छतरू सब-डिवीजन के गांव में पिछले दो वर्षों में सेना की देखरेख में कोविड-19 प्रबंधन से लेकर युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम तक कई गतिविधियां देखने को मिली हैं।
अधिकारी ने कहा कि गांव ने जो क्षमता प्रदर्शित की है, उसके साथ प्रशासन ने चिंगम को 13 अक्टूबर को एक पर्यटक गांव के रूप में अधिसूचित किया है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रबंधन से लेकर अब युवा सशक्तिकरण, रोजगार सृजन, शिक्षा और स्वास्थ्य के विषयों के साथ कई गतिविधियों तक, गांव ने मानदंड स्थापित किए हैं और खुद को केंद्र शासित प्रदेश में एक मॉडल गांव के रूप में प्रस्तुत किया है।
उन्होंने कहा कि सेना द्वारा संचालित परियोजनाओं का हिस्सा बनने के लिए अधिकतर महिलाएं और युवा आगे आ रहे हैं।
अधिकारी ने कहा कि हाल में स्थापित चिंगम यूथ क्लब युवाओं को अपनी रचनात्मक प्रतिभा को निखारने का अवसर और मंच प्रदान करता है और आगे बढ़ने का मार्ग भी प्रशस्त करता है।
अधिकारी ने कहा कि कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रयोगशाला, पुस्तकालय और खेल सुविधाओं से लैस यह केंद्र क्षेत्र के युवाओं के दिलो-दिमाग में एकता और गर्व की भावना पैदा करती है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह ‘यूथ एक्टिविटीज सेंटर’ निश्चित रूप से युवाओं के लिए बहुत जरूरी खेल और कंप्यूटर प्रशिक्षण में बुनियादी ढांचा प्रदान करने की दिशा में एक कदम है। साथ ही, समाज के कल्याण के लिए युवा ऊर्जा को सही मार्ग पर ले जाने की दिशा में भी एक कदम है।’’
सेना ने 2020 में कोविड-19 महामारी के बाद गांव को गोद लिया और बाद में एक बहु स्तरीय अभियान शुरू किया गया, जिसमें कोविड-19-स्वच्छता और टीकाकरण के महत्व पर गांव की आबादी को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम शामिल थे।
लोगों, सेना और प्रशासन के सामूहिक प्रयासों से चिंगम गांव सभी आयु वर्ग की आबादी का 100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण करने वाला क्षेत्र का पहला गांव बन गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal