ड्यूटी के साथ समाज सेवा में भी देखने को मिलता है होमगार्ड के जवानों का योगदान : मंत्री…

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने सोमवार को कहा कि होमगार्ड के जवानों ने सभी क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है और जवानों की भूमिका शासन-प्रशासन के सभी विभागों में रहती है।
उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग के 60 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को यहां होमगार्ड मुख्यालय में आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रजापति ने कहा, ‘‘होमगार्ड के जवानों का योगदान उनकी ड्यूटी के साथ-साथ, समाज सेवा के तौर पर भी देखने को मिलता है।”
उन्होंने कहा, ‘‘हम अधिकारी-कर्मचारी के साथ-साथ एक इंसान भी हैं, यह हमारे होमगार्ड के जवानों ने करके दिखाया है।”
प्रजापति ने अपने संबोधन कहा कि वर्तमान सरकार का पिछला कार्यकाल निरंतर प्रगति का कार्यकाल रहा है और प्रदेश के मुख्यमंत्री सकारात्मक सोच के साथ विभाग के साथ हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal