बांग्लादेश ने पहले टेस्ट के पहले सत्र में भारत पर दबाव बनाया..

चटगांव, 14 दिसंबर। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को शुरूआती सत्र में भारत पर दबाव बनाते हुए लंच तक तीन विकेट 85 रन पर निकाल दिये।स्पिनरों की मददगार विकेट पर दोनों टीमें दो तेज गेंदबाजों और तीन स्पिनरों के साथ उतरी हैं। केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन शुरूआती विकेट जल्दी गंवा दिये। ऋषभ पंत 26 गेंद में 29 रन बनाकर और चेतेश्वर पुजारा 32 गेंद में 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। कप्तान राहुल (22), शुभमन गिल (20) और विराट कोहली (एक) सस्ते में आउट हो गए। लेग स्पिनर तैजुल इस्लाम ने गिल और कोहली को पवेलियन भेजा। बांग्लादेश ने छठे ही ओवर में स्पिनर को गेंद सौंपी और राहुल ने शाकिब अल हसन का स्वागत चौके के साथ किया। गिल ने अगले ओवर में इबादत हुसैन को चौके लगाये। भारत ने सात ओवर में बिना किसी नुकसान के 30 रन बना लिये थे। इसके बाद हालांकि बांग्लादेशी गेंदबाजों ने भारतीयों को खुलकर खेलने नहीं दिया। गिल एक खराब स्वीप शॉट पर अपना विकेट गंवा बैठे जबकि राहुल ने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेला। कोहली को इस्लाम ने बेहद खूबसूरत गेंद पर पगबाधा आउट किया। भारत ने रिव्यू भी लिया लेकिन फैसला गेंदबाज के पक्ष में रहा।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal