बीबीसी शो पर कार दुर्घटना में घायल फ्लिंटॉफ अस्पताल में भर्ती..

लंदन, 14 दिसंबर । इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ बीबीसी के शो ‘टॉप गियर’ की शूटिंग के दौरान कार दुर्घटना में चोटिल हो गए और उन्हें एयर एंबुलैंस से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। टीवी प्रस्तोता बने 45 वर्ष के फ्लिंटॉफ को सर्रे के डंसफोल्ड एयरोड्रम पर शूटिंग के दौरान चोट लगी। बीबीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘फ्रेडी सुबह टॉप गियर की शूटिंग के दौरान एक हादसे में घायल हो गया। उन्हें उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया है।’’
‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार फ्लिंटॉफ की चोट जानलेवा नहीं है और वह सामान्य गति से ड्राइव कर रहे थे। एक सूत्र ने बताया कि सुरक्षा और स्वास्थ्य उपायों का पूरा बंदोबस्त किया गया था। उन्हें एय
एंबुलैंस से अस्पताल ले जाया गया और शूटिंग फिलहाल स्थगित कर दी गई है। इससे तीन साल पहले भी टॉप गियर के ही एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान फ्लिंटॉफ हादसे से बाल बाल बचे थे। इंग्लैंड के लिये 79 टेस्ट और 141 वनडे खेल चुके फ्लिंटॉफ ने 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal