‘रूस-यूक्रेन के बीच कैदियों की अदला-बदली के दौरान अमेरिकी नागरिक की रिहाई’/…

वाशिंगटन, 15 दिसंबर। रूस-यूक्रेन जंग के दौरान रूस द्वारा हिरासत में लिए गए एक अमेरिकी नागरिक को भी रिहा किया गया है। अमेरिकी प्रशासन के एक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। प्रवक्ता ने बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच बुधवार को कैदियों की एक-दूसरे देश के कैदियों को छोड़ने के दौरान एक अमेरिकी नागरिक को भी रिहा किया गया है। अमेरिका के सामरिक संचार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के समन्वयक जॉन किर्बी ने वर्चुअली संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “ आज रूस और यूक्रेन के बीच कैदियों की अदला-बदली के दौरान एक अमेरिकी नागरिक को रिहा कर दिया गया।” व्हाइट हाउस ने पुष्टि की कि रूस-यूक्रेन कैदियों को छोड़ने के दौरान अमेरिकी नागरिक को मुक्त कर दिया गया, वह इसकी पुष्टि कर सकते हैं। श्री किर्बी की पुष्टि के कुछ घंटे पहले, यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री यरमक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच एक-दूसरे देश के कैदियों को छोड़ने के परिणामस्वरूप यूक्रेनी सशस्त्र बलों के 64 सैनिक स्वदेश वापस आ गए। उन्होंने बताया कि अमेरिकी नागरिक सुएदी मुरेकेज़ी की भी रिहाई हो गयी, जो हमारे लोगों की मदद कर रहे थे। इसके अलावा कि चार मृत यूक्रेनी सैनिकों के शव भी रूस द्वारा यूक्रेन को सौंपे हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal