Monday , September 23 2024

वैश्विक दबाव में गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 332 अंक तक लुढ़का..

वैश्विक दबाव में गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 332 अंक तक लुढ़का..

नई दिल्ली, 15 दिसंबर । अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में की गई बढ़ोतरी की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बने निराशाजनक माहौल में घरेलू शेयर बाजार में भी आज दबाव बना नजर आ रहा है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने गुरुवार को कमजोरी के साथ शुरुआत की। कारोबार बढ़ने के साथ ही बाजार पर बिकवाली का दबाव भी लगातार बढ़ता गया। पहले घंटे के कारोबार में सेंसेक्स 0.53 प्रतिशत की कमजोरी के साथ और निफ्टी 0.52 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

शुरुआती कारोबार में मेटल और आईटी सेक्टर के शेयरों पर दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। पहले घंटे के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 1.11 प्रतिशत से लेकर 0.64 प्रतिशत तक की मजबूती नजर आ रही थी। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयरों में 2.01 प्रतिशत से लेकर 1.12 प्रतिशत तक की कमजोरी नजर आ रही थी।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,915 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,159 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 756 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 23 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बने हुए थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान में और 34 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। आज ये सूचकांक 147.84 अंक टूट कर 62,530.07 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स लगातार नीचे गिरता चला गया।

बाजार में जारी बिकवाली के बीच हालांकि बाजार को संभालने के लिए खरीदारी की छिटपुट कोशिश भी होती रही, लेकिन बिकवाली के दबाव की वजह इस खरीदारी से भी सेंसेक्स को सहारा नहीं मिल सका। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 332.99 अंक की कमजोरी के साथ 62,344.92 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी पर भी निगेटिव ग्लोबल सेंटिमेंट्स का असर पड़ा। कारोबारी लिहाज से मायूसी के माहौल में इस सूचकांक ने 45.90 अंक की कमजोरी के साथ 18,614.40 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में ही बने बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी में भी तेज गिरावट दर्ज की गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच ये सूचकांक शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे 97.70 अंक की गिरावट के साथ 18,562.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने गिरावट के साथ ही कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 116.82 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 62,561.49 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 41.70 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,618.60 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 144.61 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,677.91 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 52.30 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,660.30 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

सियासी मियार की रिपोर्ट