श्रमिकों की चिकित्सा सेवाओं तक सुगम पहुंच बनाने के लिए काम कर रही सरकार: श्रम मंत्री.

नई दिल्ली, 15 दिसंबर । केंद्र सरकार ऐसी अवसंरचना बनाने पर ध्यान दे रही है जिसमें श्रमिकों की चिकित्सा सेवा तक सुगम पहुंच हो। श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने बृहस्पतिवार को यह कहा। यादव नई दिल्ली के रोहिणी स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
श्रम मंत्रालय के बयान के मुताबिक श्रम मंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना समाज की सेवा करने का सबसे अच्छा तरीका है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के श्रमिकों तक चिकित्सा सेवाओं की सुगम पहुंच बनाने के लिए अवसंरचना तैयार करने पर ध्यान दे रही है।
कार्यक्रम में श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कोविड-19 के दौरान ईएसआईसी के चिकित्सकों एवं अर्द्धचिकित्सा कर्मियों के प्रयासों की सराहना की। श्रम सचिव आरती आहूजा ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा संहिता को लागू करने पर कर्मचारी राज्य बीमा योजना के दायरे में आने वाले श्रमिकों की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal