जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू रूप से जारी..

जम्मू, 22 दिसंबर । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से जारी है। गुरुवार सुबह से छोटे वाहनों को राजमार्ग के दोनों तरफ से आवाजाही की अनुमति दी गई है। भारी वाहनों को हल्के वाहनों के गुजरने के बाद रवाना किया जाएगा और सभी छोटे-बड़े वाहनों के निकलने के बाद ही सुरक्षाबलों के वाहनों को जाने की इजाजत दी जाएगी।
बता दें कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर जिले के समरौली के पास देवाल में बड़ी चट्टान आकर राजमार्ग पर गिर गई थी। जिसके बाद राजमार्ग बंद हो गया था। बुधवार को मशीनों की सहायता से राजमार्ग को साफ कर एक बार फिर बहाल किया गया था।
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को दोनों ओर से हल्के यात्री व निजी वाहनों के गुजरने के बाद अधिकारियों द्वारा भारी वाहनों को जखैनी उधमपुर से श्रीनगर की तरफ रवाना किया जाएगा। अधिकारियों ने सुरक्षाबलों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करते हुए मालवाहक व अन्य वाहनों के गुजरने और राजमार्ग की ताजा स्थिति का जायजा लेने के बाद ही अपने वाहनों को जम्मू से श्रीनगर की ओर ले जा सकते हैं।
इसी बीच श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी राजमार्ग पर हुई फिसलन के चलते वाहनों की आवाजाही के लिए एक तरफा खुला है। इस दौरान राजौरी व पुंछ जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाला मुगल रोड और एसएसजी रोड वाहनों की आवाजाही के लिए दोनों तरफ से खुला है। हल्के वाहनों के निकलने के बाद ही भारी वाहनों को जाने की अनुमति दी जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि तय समय के बाद किसी भी वाहन को राष्ट्रीय राजमार्ग तथा अन्य मार्गों पर आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal