फिल्म ‘कुत्ते’ का पहला गाना आवारा डॉग्स रिलीज…

मुंबई, 24 दिसंबर। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म कुत्ते का पहला गाना आवारा डॉग्स रिलीज हो गया है। बॉलीवुड फिल्मकार विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कुत्ते’ में अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, तब्बू, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शर्दुल भारद्वाज भी नजर आएंगे। इस फिल्म का पहला गाना आवारा डॉग्स हुआ रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को विशाल भारद्वाज और देबरपितो साहा के कोरस के साथ विशाल ददलानी की दमदार आवाज में रिलीज किया गया है। साथ ही विजय गांगुली ने गाने की कोरियोग्राफी की है।इस फिल्म का म्यूजिक विशाल भारद्वाज ने दिया है। गौरतलब है कि ‘कुत्ते’ का निर्माण लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज ने किया है। वहीं, इसे गुलशन कुमार और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। आसमान भारद्वाज निर्देशत यह फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है।यह फिल्म 13 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal