मॉल ऑफ अमेरिका गोलीबारी के बाद बंद : पुलिस..

ब्लूमिंगटन (अमेरिका), 24 दिसंबर । अमेरिका के उपनगर मिनियापोलिस में ‘मॉल ऑफ अमेरिका’ में शुक्रवार शाम गोलीबारी के बाद उसे बंद कर दिया गया। मॉल के अधिकारियों और पुलिस ने यह जानकारी दी।
ब्लूमिंगटन पुलिस विभाग ने शुक्रवार रात आठ बजकर 15 मिनट पर ट्वीट किया कि मॉल में गोलीबारी वाले स्थल पर पुलिस और आपात चिकित्सा विभाग के कर्मी मौजूद हैं।
मॉल ने ट्वीट कर बताया था कि दुकानदारों को बाहर भेजा जा रहा है। इसके बाद करीब एक घंटे तक मॉल बंद रहा। पुलिस ने अभी तक किसी के घायल या गिरफ्तार होने की जानकारी नहीं दी है।
सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में दुकानदार दुकानों में छिपे हुए और मॉल में घोषणा कर लोगों को पनाह लेने की चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं।
मॉल ऑफ अमेरिका ने दुकानदारों से ‘नजदीकी सुरक्षित स्थान’ पर बने रहने को कहा था। इस मॉल में बंदूक ले जाने पर प्रतिबंध है, लेकिन इसके प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर नहीं लगे हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal