Sunday , January 5 2025

भीषण सर्दी में ज्ञान यज्ञ संस्था नें की जरुरतमंदों को रजाईयां वितरित : मुकेश पांचाल..

भीषण सर्दी में ज्ञान यज्ञ संस्था नें की जरुरतमंदों को रजाईयां वितरित : मुकेश पांचाल..

नई दिल्ली, दुख निवारण माता पिता सेवा प्रेरणा ज्ञान यज्ञ संस्था ने किया सत्संग समारोह इसमें सभी सत्संग से जुड़े हुए सत्संग भाई बहन उपस्थित रहे प्रेरणा स्रोत भाई बाबूराम गुरुजी के माध्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम में जरूरतमंद ग़रीब बहनों एवं बुजुर्गों को सर्दी से बचने के लिए रिजाइ भेंट की जिसमें सैकड़ों लोगों को इसका फायदा हुआ भाई बाबूराम ने कहा कि हमें माता-पिता और गुरुओं का सम्मान करना चाहिए क्योंकि माता-पिता गुरु ही भगवान का रास्ता बताते हैं हमें सभी का सम्मान करना चाहिए बच्चों को प्यार करना चाहिए हमें समाज में अपनी पहचान बनानी चाहिए इस अवसर पर मुकेश पांचाल को भी सेवा करने का मौका मिला उन्होंने भी अपने हाथों से गरीब महिलाओं एवं बुजुर्गों को जरूरतमंदों को रजाई भेंट की इस अवसर पर मुकेश पांचाल ने कहा मात-पिता गुरु से बढ़कर है कोई भगवान नहीं, इनकी सेवा से बढ़कर जग में कोई काम नहीं। मुकेश पांचाल ने कहा हमें हमेशा पढ़ाई के मार्ग पर चलना चाहिए। ज्ञान के मार्ग पर चलना चाहिए हमें पूर्वजों की संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए इस अवसर पर भाई बाबूराम ने सभी को सदैव सत्य के मार्ग पर चलने को कहा कार्यक्रम के उपरांत ओम जय जगदीश हरे की सामूहिक आरती की गई जिसमें सभी ने हिस्सा लिया कार्यक्रम के उपरांत सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

सियासी मियार की रिपोर्ट